Breaking News
 स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसी अनेक योजनाओं से भारत आगे बढ़ा है – मुख्यमंत्री धामी
गर्मियों में खाएं ये फल, पेट और दिमाग दोनों रहेगा ठंडा
चारधाम यात्रा – सीएम धामी ने व्यवस्थाएं बनाने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को लगाया मोर्चे पर, 03 दिन रुद्रप्रयाग में डालेंगे डेरा
लोकसभा चुनाव 2024 – पांचवें चरण में आज यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी 
भयावह खतरा है लू की तीव्रता
जानें सनग्लासेस चुनने का सही तरीका, अलग-अलग चेहरे के हिसाब से चुनना चाहिए धूप के चश्मे
25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, श्रद्धालुओं के पहुंचने की सीमा की तय
फिर जेल से बाहर आना चाहता है गुरमीत सिंह, हाई कोर्ट के समक्ष लगाई गुहार 
1 जून को पर्यटकों के लिए खुलेगी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी, ये रहेगा शुल्क

अब अप्रैल माह से ही प्रदेशभर में बढ़ेगी गर्मी, जानिए इसकी मुख्य वजह  

मैदानी इलाकों के साथ ही पर्वतीय इलाकों के सामान्य तापमान में भी होगी बढ़ोतरी

उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी 

देहरादून। बीते कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने से प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम सुहावना हो रहा है, लेकिन अप्रैल से प्रदेश भर में गर्मी अपने तेवर दिखाएगी। प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ पर्वतीय इलाकों के भी सामान्य तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है।

मैदानी इलाकों में बीते तीन दिन से सामान्य तापमान में इजाफा हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल के पहले सप्ताह से ही गर्मी बढ़ने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है, अप्रैल माह से ही प्रदेश भर में गर्मी बढ़ेगी। इसकी मुख्य वजह सर्दी के सीजन में बारिश का कम होना है। आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च महीने में पूरे प्रदेश भर में सामान्य से सिर्फ 29 फीसदी अधिक बारिश हुई है। जबकि दिसंबर-जनवरी में बर्फबारी का कम होना भी गर्मी बढ़ने का कारण है।

बीते तीन दिन से राजधानी दून में गर्मी तेवर दिखा रही है। रविवार को जिले में गर्मी का चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 31 मार्च को अधिकतम तापमान तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 32.6 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले साल 2020 में इस दिन अधिकतम तापमान 30.1 रहा था। आज यानी सोमवार को दून का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने के आसार हैं। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी भी तो उसका तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। रही बात मौसम की तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top