Breaking News
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को किया संबोधित
क्या शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध? व्लादिमीर पुतिन की धमकी और बढ़ता वैश्विक तनाव
देहरादून के इस इलाके में देर रात अवैध रुप से चल रहे बार और डांस क्लब पर पुलिस ने मारा छापा
जनता के लिए खुलेगा दून का ‘राष्ट्रपति आशियाना’
प्रदेश के खेल इंफ़्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर साबित होगा लेलू में बन रहा बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल – रेखा आर्या
गंदे पानी और गंदी हवा गंदी राजनीति का प्रतिफल
केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा ने मतों का बनाया नया रिकॉर्ड
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत- महाराज
‘ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’

प्रदेश के खेल इंफ़्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर साबित होगा लेलू में बन रहा बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल – रेखा आर्या

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया पिथौरागढ़ के लेलू में बन रहे बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का निरीक्षण

अधिकारियों को दिया 25 दिसंबर तक कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश

पिथौरागढ़। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने जनपद के लेलू में स्थित श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने हॉल से जुड़े लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का उच्चतम स्तर कायम रखने को कहा।

इस बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में अभी लाइटिंग, हॉल तक पक्की सड़क और कुर्सियों को लगाने का कार्य शेष है जिसे मंत्री रेखा आर्या ने 25 दिसंबर 2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दे दिए हैं।

मंत्री रेखा आर्या बोलीं कि 3444.68 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रहा ये बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल प्रदेश के स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस हमल के बन जाने से ना केवल स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा बल्कि आने वाले दिनों खेलों के बड़े आयोजन भी किया जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार खेल सुविधाओं सुविधाओं के विस्तार पर बल दे रहे हैं और राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखण्ड में खेल और खिलाड़ियों को एक नए स्तर पर ले जाएगा।

इसके अतिरिक्त लेलू ग्रामवासियों की मांग पर मंत्री रेखा आर्या ने, स्पोर्ट्स कॉलेज की बाउंड्री वॉल से लगती भूमि पर 12 फ़ीट चौड़ी रोड हेतु, अनापत्ति प्रमाण पत्र देने और ज़िला प्रशासन के जरिए इसका प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए भी स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया।

इस निरीक्षण के दौरान मंत्री रेखा आर्या के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्गिरीश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहरा, स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक इं0 हरीश प्रकाश सहित स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रशिक्षक, अध्यापक एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top