Breaking News
बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास उफान में आया नाला, पांडुकेश्वर बैरियर पर रोका यातायात
अब नहीं लगा सकेंगे सांसद शपथ के दौरान नारे, स्पीकर ओम बिरला ने बदले लोकसभा के नियम
जनपदों में निजी पैथोलॉजी लैब्स की जांच करेंगे सीएमओ
कमल हासन की इंडियन 2 का ‘कैलेंडर’ सॉन्ग रिलीज, सुनते ही झूमने पर हो जाएंगे मजबूर
स्वच्छता के सिपाही पुस्तक का विधानसभा अध्यक्ष ने किया विमोचन
टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, अब विजय परेड में लेंगे हिस्सा 
निर्माण श्रमिकों के बच्चे भी अब बनेंगे इंजीनियर और फैशन डिजाइनर, दून में 58 व हल्द्वानी में 256 बच्चों को दी जा रही शिक्षा 
नींद लेने के नाम से दिल में दस्तक देता है खौफ, जानें सोम्नीफोबिया की बीमारी कितनी खतरनाक?
हाथरस हादसे की एफआईआर में ‘भोले बाबा’ उर्फ नारायण साकार का नाम क्यों नहीं, यहां जाने 

मोदी ने दुनियां को करवाया भारत की ताकत का ऐहसास- महाराज

बोल- हम तीन करोड़ लखपती दीदी बनाने के लक्ष्य पर कर रहे हैं काम

देहरादून/धार (मध्यप्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक रूप से ताकतवर बना है। आर्थिक समृद्धि के मामले में 2004 से 2014 तक हम दस वर्षों में भारत को 11वें स्थान से 5वें स्थान पर ले आये हैं। भारतीय जनता पार्टी भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की गारंटी देती है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मोदी सरकार द्वारा गरीबों को हर महीने मुफ्त राशन दिये जाने की व्यवस्था लगातार चल रही है।

उक्त बात भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मध्यप्रदेश स्थित धार लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर के समर्थन में नालछा में आयोजित एक चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यों ने दुनिया को भारत की ताकत का ऐहसास करवाया है। चन्द्रमा के साउथ पोल पहुंचने वाला भारत जहां एक ओर भारत पहला देश बना है वहीं दुसरी ओर रूस-युक्रेन युद्ध को कुछ समय के लिये रोकने के साथ-साथ युक्रेन से 22 हजार से अधिक भारतीयों की सकुशल स्वदेश वापसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम है। इनता ही नहीं तिरंगे के सहारे भारतीयों के साथ-साथ वहां फंसे अन्य देशों के नागरीकों की भी वापसी सम्भव हो पायी थी।

महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश हित में जम्मू कश्मीर से धारा-370 को समाप्त कर कांग्रेस की एक बड़ी भूल को सुधारने के साथ-साथ यह बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है। अयोध्या विवाद का हल भी मोदी सरकार में ही सम्भव हो पाया है। तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को केन्द्र की मोदी सरकार ने ही निजात दिलाई है। इसके अलावा मोदी सरकार ने जनधन योजना, पी0एम0 गरीब कल्याण योजना, हर घर जल योजना, स्मार्ट सिटि, नमानी गंगे योजना के साथ-साथ 81.35 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान की व्यवस्था भी की है। मोदी सरकार के द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6000 हजार रूपये हर साल दिया जा रहा है। 28 फरवरी को देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16वीं किस्त भी किसानों को हस्तांतरित कर दी है। हमने देश में 7 हजार से अधिक एकलब्य स्कूल खोलने का संकल्प लिया है। हम हर वंचित वर्ग के विकास की गारंटी देते है और 2025 को जनजातिय गौरव वर्ष के रूप में घोषित करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस संकल्प पत्र को चुनाव में लेकर आयी है उसमें स्पष्ट रूप से गांरटी दी गई हैै कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में सामने आयेगा। भाजपा का संकल्प पत्र गरीबों की सेवा की गांरटी भी देता है। इसीलिये संकल्प पत्र में कहा गया है कि अगले पांच वर्षों तक गरीबों को मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन और पी0एम0 सूर्य घर से जीरों बिजली बिल की व्यवस्था की जायेगी। हमारी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत देश में 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिये है। सस्ता गैस सिलेण्डर घर-घर पहुंचाया है और अब हम पाईप लाइन के माध्यम से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिये तेजी से काम करेंगे। हमने 1 करोड़ लखपती दीदी बनाई है अब हमने संकल्प लिया है कि हम 3 करोड़ लखपती दीदी बनाने का काम करेंगे।

जनसभा में भाजपा की लोक सभा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर, धर्मपूरी विधानसभा के विधायक कालू सिंह ठाकुर, नालछा भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश, गुजरी मण्डल अध्यक्ष हुकम सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top