Breaking News
स्वास्थ्य विभाग में 276 चिकित्सकों की जल्द होगी भर्ती
अब दीपावली की 31 अक्टूबर व 1 नवंबर की मिली छुट्टी, शासन ने 24 घण्टे के अंदर पलटा अपना आदेश
उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू
सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही ‘करण-अर्जुन’, 22 नवंबर को फिर दिखेगी शाहरुख-सलमान की 90 के दशक की दोस्ती
ब्रिडकुल बनेगी रोपवे विकास की नोडल एजेंसी
दीपावली पर्व एवं कपाट बंद होने के लिए केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया 
देशभर में पटाखों पर प्रतिबंध, जानें कौन-कौन से राज्यों में लागू किए गए नियम
रोजगार मेले में विभिन्न विभागों के 255 नव चयनितों को नियुक्ति पत्र सौंपे
लोग कच्चे लहसुन को मानते हैं हर बीमारी का इलाज, क्या यह मिथक है या सच्चाई?

गीले बालों को सुखाते वक्त न करें ये गलतियां, घने बाल भी हो जाएंगे पतले

घने, लंबे और लहराते बाल भला किसे पसंद नहीं होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आपती छोटी-छोटी गलतियां आपको बालों को नुकसान पहुंचाती हैं। बालों की केयर करने का सबसे पहला व बेसिक स्टेप होता है उन्हें वॉश करना। बालों को शैम्पू करने के बाद अक्सर लड़कियां उन्हें एयर ड्राई करती हैं. लेकिन क्या आपको पता है अगर आप गीले बालों को सुखाते वक्त कुछ गलतियां करते होंगे तो इससे आपको घने से घने बाल भी डैमेज और पतले हो जाएंगे। ये गलतियां इतनी छोटी होती हैं कि इन पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता है, लेकिन इससे आपके बालों व उसकी हेल्थ पर काफी गहरा असर पड़ता है. आइए जानते हैं इसके बारे में।

लीव-इन कंडीशनर का यूज
कई बार लड़कियां हेयर वॉश करने के बाद लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं समझती हैं, लेकिन ये गलत है. अगर आप हवा में सुखाने से पहले लीव-इन कंडीशनर या डिटैंगलिंग स्प्रे का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इससे बालों को अतिरिक्त आवश्यक नमी नहीं मिल पाती है और इससे वे रूखेपन की वजह से टूटने लगते हैं. जिससे वे समय के साथ बाल पतले होते चले जाते हैं।

तौलिए से बालों को झटकना
कई लोगों की आदत होती है कि वो हेयर वॉश करने के बाद तौलिए से बालों को झटकते हैं. गीले बालों को सुखाते समय की जाने वाली यह एक कॉमन मिसटेक है. अमूमन यह देखने में आता है कि जब हम हेयर वॉश करते हैं तो उसके बाद बालों को सुखाने के लिए तौलिए की मदद से उसे जोर से झटकने लगते हैं. लेकिन इससे हेयर फॉल बहुत अधिक होता है।

गीले बालों में कॉम्ब करना
कई बार जल्दबाजी में लोग गीले बालों को ही कॉम्ब करना शुरू कर देते हैं. इससे बालों को नुकसान होता है. जब आप गीले बालों को कंघी करते हैं तो उस दौरान वे काफी नाजुक होते हैं. ऐसे में कंघी करने से वे टूटने लगते हैं. इसलिए, आपको गीले बालों में कंघी करने से बचना चाहिए।

टाइट पोनीटेल बनाना
जो लोग गीले बालों में अक्सर हेयर स्टाइल बनाते हैं उनके बाल भी कमजोर हो जाते हैं. हम जब गीले बालों को सुखाते हैं तो उस समय टाइट पोनीटेल, बन या ब्रेड बनाते हैं. जिससे बाल बहुत अधिक टूटने लगते हैं. दरअसल, जब बाल गीले होते हैं और जब हेयर स्टाइल बनाया जाता है तो उस दौरान बालों को तेजी से खींचा जाता है, जिससे वे टूटते हैं और पतले होने लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top