Breaking News
मुख्यमंत्री धामी ने सौंग बांध परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द करने के दिए निर्देश
ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन- अंडरगारमेंट्स में घूमते हुए युवती को किया गया रिहा
केदारनाथ विधानसभा के प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में हुई कैद
सर्दियों में टूटने लगे हैं बाल तो इस चीज से करें मालिश, नहीं होगा नुकसान
उत्तराखण्ड बन रहा है खिलाड़ियों के लिए अवसरों से भरा प्रदेश- खेल मंत्री रेखा आर्या
क्रेश बैरियरों की खराब स्थिति को लेकर महाराज ने रोष जाहिर किया
दूरस्थ क्षेत्र पैठाणी में होगा उच्च शिक्षा को लेकर महामंथन
पाकिस्तान की हिमाकत पर कोई हैरानी नहीं
दिल्ली के लिए उत्तराखंड से 310 बसों का होगा संचालन, 194 पर लगा प्रतिबंद

₹690.79 लाख के विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दून विहार पेयजल योजना, जाखन व विजय कॉलोनी वार्ड की सड़कें तथा विभिन्न स्थानों पर पार्क निर्माण के लिए रू.690.79 लाख की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा विगत एक सप्ताह से लगातार मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग वार्डों कॉलोनियों में विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत लाखों करोड़ों की विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय वाक्य के साथ कार्य कर रही है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा केंद्र सरकार ने देश भर की तीन करोड़ बहिनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 तक प्रदेश की सवा लाख बहिनों के लक्ष्य को बढ़ाकर 1.50 (डेड लाख) बहिनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में शिलान्यास होता था, लेकिन उसका लोकार्पण नहीं हो पाता था।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा भाजपा की डबल इंजन की सरकार जिस विकास योजना का शिलान्यास करती है, उसका लोकार्पण भी करती है। उन्होंने कहा जिन विकास योजनाओं का अभी तक मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिलान्यास किया गया है, उनका एक साल के भीतर लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ करने तथा निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार न केवल प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बना रही है। बल्कि प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं को पूर्ण कर एक सशक्त उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है।

इन योजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास- दून विहार में रू.430.00 लाख की लागत से कॉलोनी की वितरण प्रणाली पेयजल योजना। मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत रु.103.74 लाख की लागत से वार्ड नं0-07 जाखन की आंतरिक सड़कों का पुनः निर्माण कार्य। मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत रू. 46.21 लाख की लागत से वार्ड नं0-11 विजय कॉलोनी की आंतरिक सड़कों एवं नालियों का निर्माण कार्य।शिप्रा विहार सैन्ट्रल पार्क में रू.24.99 लाख की लागत से आरबोरीकल्चर / सौन्दर्यारण का कार्य। शौर्य स्थल (वार मैमोरियल) चिड़बाग में रू.24.5 लाख की लागत से लैण्डस्केपिंग / आरबोरीकल्चर का कार्य। शौर्य स्थल (वार मैमोरियल) चिड़बाग में रू.24.5 लाख की लागत से म्यूरल लगाने का कार्य। कैनाल रोड़ स्थित गंगोत्री विहार में रु.12.00 लाख की लागत से ढलान पर स्थित पार्क का सौन्दर्याकरण का कार्य। शिप्रा विहार पार्क-02 में रु.24.85 लाख की लागत से आरबोरीकल्चर का (लोकार्पण) कार्य।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, महामनगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विष्णु गुप्ता, संध्या थापा, निर्मला थापा, संजय नौटियाल, सतेंद्र नाथ, कमल थापा, मंजीत रावत, एमडीडीए के उद्यान अधिकारी आसाराम जोशी लोनिवी के ईई जितेंद्र त्रिपाठी, जलनिगम के ईई दीपक नौटियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top