Breaking News
डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ बहुस्तरीय अभियान शुरू
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत
सिनेमाघरों में धीमी हुई ‘जाट’ की रफ़्तार, जानिए फिल्म के पांच दिनों का कलेक्शन 
आज अपना 78वां स्थापना दिवस मना रहा हिमाचल

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए फिल्म ने पहले दिन कमाए कितने करोड़

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों तक पहुँच गयी है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बीते साल अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, मगर बॉक्स ऑफिस पर उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। इस नए साल 25 में खिलाड़ी पहली फिल्म के साथ हाजिर हुए हैं। पहले दिन दर्शकों पर फिल्म का कैसा रंग चढ़ा है, जानते हैं…

पहले दिन कमाए इतने करोड़
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमृत कौर और शरद केलकर जैसे सितारे नजर आए हैं। फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक खबर लिखे जाने तक स्काई फोर्स ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला है। इस फिल्म का बजट करीब 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

पिछली दो फिल्मों के मुकाबले बेहतर हाल
अगर तुलनात्मक रूप से देखें तो फिलहाल आए ओपनिंग डे के आंकड़े अक्षय कुमार की बीते वर्ष की पिछली दो फिल्मों की तुलना में कहीं बेहतर हैं। मालूम हो कि अक्षय की पिछली दो फिल्में-‘खेल खेल में’ और ‘सरफिरा’ हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। खेल खेल में ने पहले दिन सिर्फ 5.23 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, सरफिरा तो 2.50 करोड़ रुपये ही जुटा पाई थी। इस लिहाज से ‘स्काई फोर्स’ बेहतर स्थिति में है।

खिलाड़ी की पिछली पांच फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
अगर अक्षय कुमार के करियर की पिछली पांच फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो खेल खेल में और सरफिरा ने क्रमश: 5.23 और 2.50 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, बीते वर्ष ही आई एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 16.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि, यह एक मेगा बजट फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। मिशन रानीगंज ने सिर्फ 2.80 करोड़ रुपये कमाए। सिर्फ ‘ओएमजी 2’ जरूर बेहतर प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रही थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अक्षय की आखिरी सुपरहिट फिल्म है, जो 2023 में आई।

धीमी हुई है फिल्म की शुरुआत
फिलहाल सामने आए आकंड़ों के हिसाब से तो स्पष्ट है कि ‘स्काई फोर्स’ की शुरुआत धीमी हुई है। जैसा कि बॉक्स ऑफिस का गणित है, अगर कोई फिल्म ओपनिंग डे पर अपने बजट का 10 फीसदी कमाती है तो वह औसत है। अगर 20 फीसदी तो वह हिट है। शुरुआती आंकड़ों में तो स्काई फोर्स 10 फीसदी से काफी दूर है। अक्षय कुमार की इस फिल्म की कहानी इंडियन एयरफोर्स के एक बहादुर पायलट की है, जो साल 1965 की जंग में लापता हो गए थे।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top