Breaking News
मुख्यमंत्री धामी ने नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का किया लोकार्पण 
दूधारखाल में शराब का ठेका बंद होने पर स्थानीय जनता ने महाराज का जताया आभार
मुख्यमंत्री धामी ने राजकीय क्रांति दिवस मेले में किया प्रतिभाग 
आईपीएल 2025– सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिजनों से की मुलाकात 
शरीर में क्यों होती है कैल्शियम की कमी? आइये जानते हैं क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ
विभाग के महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की नियमित रूप से की जाए समीक्षा – मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन
मुख्यमंत्री धामी ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को अर्पित की श्रद्धांजलि
स्वास्थ्य सचिव की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2′ ने वीकेंड पर पकड़ी रफ्तार, जानिए फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद शानदार वापसी की है। सकारात्मक वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों की तारीफों ने फिल्म के कलेक्शन में नई जान भर दी है। आइए जानते हैं कि तीन दिन में फिल्म की कमाई कितनी रही।

वीकेंड पर कितना रहा कलेक्शन?
‘केसरी चैप्टर 2’ ने रविवार, 20 अप्रैल 2025 को 11.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे की अदाकारी की भी जमकर तारीफ हो रही है।‘केसरी चैप्टर 2’ ने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी, लेकिन पहले दिन इसने केवल 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो उम्मीदों से कम था। वहीं, शनिवार को फिल्म की कमाई में 25.81 फीसदी का उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके अलावा रविवार को भी फिल्म की कमाई में अच्छा सुधार देखने को मिला। इसी के साथ फिल्म ने पहले वीकएंड में 28.71 करोड़ रुपये का ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है।

जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी जंग
‘केसरी चैप्टर 2’ 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद की घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म सी शंकरन नायर की कहानी बयां करती है, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कोर्ट में जंग लड़ी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे शंकरन नायर ने नरसंहार की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी। यह एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है, जो देशभक्ति और साहस की भावना को जगाती है। फिल्म की कहानी रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।

फिल्म में इन सितारों ने दिखाई दमदार अदाकारी
फिल्म में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है। उनकी दमदार मौजूदगी और संयमित अभिनय को समीक्षकों ने खूब सराहा है। आर माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभाई है। फिल्म में वह अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत रहे हैं। अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जो एक युवा वकील के रूप में नायर के साथ इस कानूनी लड़ाई में शामिल होती हैं। उनकी परफॉर्मेंस को ताजगी भरा और प्रभावशाली बताया जा रहा है।

अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों का वीकएंड कलेक्शन
अक्षय कुमार की हालिया फिल्मों के वीकएंड कलेक्शन की बात करें, तो उनकी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने 73.20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी जो 2025 में उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग थी। इसके अलावा, ‘खेल खेल में’ ने 15.05 करोड़ रुपये, ‘सरफिरा’ ने 12.5 करोड़ रुपये, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 38.07 करोड़ रुपये और ‘मिशन रानीगंज’ ने 12.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top