Breaking News
उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित, आयोग ने जारी की सूचना
पेड़-पौधे लगाते समय हो जाएं सावधान, नहीं तो बढ़ सकता है इन 6 बीमारियों का खतरा
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने केदारनाथ उपचुनाव में तेज किया प्रचार, कांग्रेस पर किए तीखे हमले
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए GRAP-3 लागू, आज से कई गतिविधियों पर प्रतिबंध
श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेला राज्य की अनमोल धरोहर- मुख्यमंत्री
दशकों से अमेरिका और वैश्वीकरण एक-दूसरे का पर्याय
सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून आपदा प्रभावितों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध- ललित जोशी
सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है- महाराज
सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ

केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर मातृशक्ति की आजीविका को सुधारा जाएगा- मुख्यमंत्री धामी

जल्द लागू होगा सख्त भू-कानून – सीएम

मुख्यमंत्री ने की रुद्रप्रयाग जिले के लिए घोषणाएं 

रुद्रप्रयाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में जल्द सख्त भू-कानून लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर मातृशक्ति की आजीविका को सुधारा जाएगा। साथ ही उन्होंने केदारनाथ के वैकल्पिक मार्ग के रूप में त्रियुगीनारायण-तोषी-गरुड़चट्टी मार्ग की स्वीकृति दी। वहीं, सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने जनपद रुद्रप्रयाग के विकास के लिए 195 करोड़, 75 लाख, 16 हजार की 141 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। अगस्तयमुनि पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां आयोजित लखपति दीदी अभियान-शक्ति सम्मान समारोह में भाग लिया। उन्होंने केदारनाथ विधानसभा की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है, जो पूरी नहीं की जा सकती है। कहा कि मैंने उन्हें केदारनाथ विधानसभा की जिम्मेदारी लेते हुए बतौर उनका प्रतिनिधि देने का आश्वासन दिया था।

इसी के तहत क्षेत्र के विकास के लिए समय-समय पर शासन, प्रशासन के मंत्री और अधिकारी सहित आला अधिकारी यहां निरंतर भ्रमण कर जनता से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते 31 जुलाई को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हजारों यात्री व स्थानीय फंस गए थे। साथ ही पैदल मार्ग से लेकर हाईवे बंद हो गया था। इन विषम परिस्थितियों में 15 हजार लोगों को रिकॉर्ड समय में पैदल मार्ग और हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। कहा, कि अतिवृष्टि से प्रभावित हुई यात्रा को एक महीने के भीतर पुन: शुरू कर उसे भव्य रूप में वापस लाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित में जल्द सख्त भू- कानून लागू होने वाला है। जिन लोगों ने अवैध रूप से जमीनों की खरीद फरोख्त की है, उनसे जमीन वापस लेकर सरकारी भूमि में निहित की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिकता संहिता लागू करने वाला पहला प्रदेश भी उत्तराखंड बनने जा रहा है। केदारनाथ धाम एक था, एक है और एक ही रहेगा, देश में किसी भी स्थान पर उत्तराखंड के चार धामों के प्रयोग कर कोई मंदिर नही बनने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को पहचान दिलाने में यहां की माृतशक्ति की अहम भूमिका रही है। खेल, संस्कृति, शिक्षा, विज्ञान, चिकित्सा, सेना, पुलिस और राजनीति में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन महिलाएं अन्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं। साथ ही सैकड़ों महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर विश्व स्तरीय उत्पाद तैयार कर अपने समूह और राज्य को नई पहचान दे रही हैं और उनकी आजीविका भी बढ़ रही है। कहा कि प्रदेश में हाउस ऑफ हिमालयाज कंपनी के गठन कर यहां के उत्पादों को नए सिरे से ब्रांडिंग कर मातृशक्ति को मजबूत किया जा रहा है। महिला समूहों के द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर 110 आउटलेट खोले गए हैं।

मुख्यमंत्री ने की रुद्रप्रयाग जिले के लिए 25 घोषणाएं 

– त्रियुगीनारायण-तोषी गरूड़चट्टी मार्ग की स्वीकृति।
– विजयनगर झूला पुल से रामलीला मैदान के पीछे एप्रोच रोड एवं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
– स्व. शहीद फते सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़व का इंटरमीडिएट स्तर पर उच्चीकरण।
– जखोली के पुजार गांव स्थित श्रीवासुदेव मंदिर पुजारगांव के सौंद्रर्यीकरण के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति।
– ग्राम मैठाणा के पणसिल्ला नामी तोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना।
– राजकीय इंटर कॉलेज नागजगई, रांसी, पौठी, बावई, कमसाल, ग्वेफड़, खाखंरा, बीना में कला वर्ग के पदों का होगा सृजन, जल्द होगी तैनाती।
– ग्राम पंचायत नाला में त्रिपुरासुंदरी खेल मैदान, ग्राम पंचायत बडेथ (तालजामण) के बुगला तोक, शिवानंदी रणधार-बांगर और कोठगी में मिनी स्टेडियम का होगा निर्माण।
– पर्यटक स्थल बधाणीताल का सौंदर्यीकरण।
– सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाया जाएगा।
– जखोली ब्लॉक के थाती-बड़मा में वैटनरी मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति। पूर्व में यहां सैनिक स्कूल प्रस्तावित था।
– चिरबटिया आईटीआई का भवन का होगा निर्माण।
– रुद्रप्रयाग में सर्किट हाउस का होगा निर्माण।
–  गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ में बीएससी, एमएससी एवं एमए के साथ स्नातकोत्तर की स्वीकृति।
– नाला से जाखधार-बणसू-त्यूडी तक मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा।
– चोपता में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के अवशेष निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए वन पत्रावली का होगा निस्तारण।
– ऊखीमठ-पिंगलापानी पेयजल योजना के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति।
– गुप्तकाशी-मस्ता-कालीमठ मोटर मार्ग का होगा निर्माण।
–  सिल्ला-बामण गांव स्थित साणेश्वर मंदिर, सिद्धपीठ आशुतोष महादेव, तुंगेश्वर महादेव मंदिर फलासी व महड़ महादेव मंदिर के सौंदीर्यकारण महड़ गांव के सौंदर्यीकरण के लिए 25-25 लाख रुपए की स्वीकृति।
– बसुकेदार में तहसील भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई।
– शहीद रामसिंह राणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालीमठ के उच्चीकरण की सैंद्धांतिक स्वीकृति।
– उरोली से कुंड सौड तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति।
– जनता इंटर कॉलेज देवीधार (मोलखाचौरी) में भूगोल, गृह विज्ञान, मनो विज्ञान एवं विज्ञान वर्ग के विषयों की मान्यता के साथ इंटर स्तर पर वित्त स्वीकृति।
–  बदरी-केदार मंदिर समिति में अस्थाई कर्मियों का वन टाइम सेटलमेंट विनियमितीकरण को मंजूरी।
–  नगर पालिका रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि और नगर पंचायत तिलवाड़ा और ऊखीमठ में बाल्मिकी बस्ती के लोगों के लिए आवासीय सुविधा होगी मुहैया।
– केदारघाटी के फाटा में नई पार्किंग का किया जाएगा निर्माण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top