Breaking News
उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को जल्द मिलेगी तैनाती
नवनियुक्त 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को मिले नियुक्ति पत्र
ज्योतिर्मठ पर मंडराने लगा भूस्खलन का खतरा, विष्णुप्रयाग की तरफ से हो रहा तेजी से भूस्खलन 
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सड़क पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश 
बीकेटीसी के सीईओ ने यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण 
एक देश, एक चुनाव व्यवहारिक और समझदारी नहीं – कांग्रेस
टूथब्रश से भी बीमार पड़ सकते हैं आप, जान लीजिए कैसे रख सकते हैं इसे साफ
ग्राम पंचायत स्तर पर दी जाएगी नए आपराधिक कानूनों की जानकारी
21 सितंबर को आतिशी बनेंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, लेंगी सीएम पद की शपथ

क्या आप भी मच्छर भगाने वाली लिक्विड मशीन का करते हैं यूज, तो हो सकती है ये दिक्कत

मच्छरों से बचने के लिए लोग काफी सारी चीजों का इस्तेमाल करते है. वहीं इस चीज में सबसे ज्यादा इस्तेमाल लिक्विड मशीन का इस्तेमाल करते है क्योंकि मॉस्किटो ब्रीडिंग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते है इसका रोजाना यूज करना सेहत के लिए कितना ज्यादा हानिकारक हो सकता है. जो लिक्विड मॉस्किटो किलर केमिकल्स पर बेस्ट होते हैं, वो मच्छरों को मारती हैं, लेकिन हम इन्हें सांस से लेते है. जिससे हमारे शरीर पर काफी ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आइए आपको बताते है कि इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारे शरीर पर काफी नुकसान पहुंचता है।

अस्थमा या सांस लेने में दिक्कत
मच्छर भगाने वाली लिक्विड मशीनों में कई हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जैसे प्रलैथ्रिन और एलेथ्रिन, जो सांस के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. ये रिस्पिरेटरी सिस्टम पर नेगेटिव इफेक्ट डाल सकते हैं. जिन लोगों को पहले से अस्थमा या सांस लेने में दिक्कत होती है, उनके लिए ये समस्या और गंभीर हो सकती है।

त्वचा में जलन
लिक्विड में जो चीज होती है उसकी रसायन त्वचा और आंखों पर काफी बुरा असर डालती है. वहीं लंबे समय तक इससे संपर्क में रहने से त्वचा पर जलन, खुजली इसके अलावा लाल चकत्ते भी हो सकते हैं. इसी तरह आंखों में जलन और खुजली की दिक्कत हो सकती है।

नर्वस सिस्टम कमजोर
अगर आप लंबे टाइम तक लिक्विड मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके नर्वस सिस्टम पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. वहीं काफी बार लोग इससे चिड़चिड़ापन, थकान और मानसिक तनाव जैसी दिक्कते महसूस करते हैं।

सिर दर्द और चक्कर
लिक्विड मॉस्किटो किलर से निकलने वाली गंध कई लोगों को सिर दर्द या चक्कर आने की समस्या दे सकती है. खासकर अगर कमरे में अच्छी तरह से वेंटिलेशन न हो, तो इसकी गंध और ज्यादा नुकसानदायक हो सकती है।

इम्यूनिटी कमजोर होना
इससे बच्चों और बुजुर्गों की इम्यूनिटी कमजोर होती है. ऐसे में मच्छर भगाने वाले लिक्विड के रसायनों का उन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है. बच्चों में एलर्जी, सांस की समस्या और अन्य शारीरिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top