Breaking News
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन
भूषण रामकृष्ण गवई ने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
भीड़ नियंत्रण, सड़क सुधार और यात्री सुविधा को लेकर लिये गए कई महत्वपूर्ण निर्णय देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में कैंचीधाम में यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने कैंचीधाम के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि कैंचीधाम में सप्ताहांत में लगने वाले जाम को देखते हुए इसके लिए व्यापक योजना तैयार किए जाने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि कैंचीधाम बाजार की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण कार्य तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए मिसिंग लिंक से बजट उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए कैंचीधाम के लिए मास्टर प्लान की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि स्थानीय लोगों के लिए वैकल्पिक मार्गों को सुदृढ़ किया जाए। जिनका चौड़ीकरण सम्भव हो किया जाए। उन्होंने कहा कि नए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए विकसित किए जाए। धाम के लिए एक व्यवस्थित शटल सेवा शुरू की जाए। साथ ही मोबिलिटी प्लान तैयार किया जाए, ताकि वीकेंड में लगने वाले जाम को कंट्रोल किया जा सके। उन्होंने कहा कि मोबिलिटी प्लान को लागू कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने तकनीक के प्रयोग को बढ़ाए दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्किंग आदि स्थलों में डिस्प्ले के माध्यम से यात्रियों को जानकारी उपलब्ध करायी जाए। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रूट एवं भीड़ प्रबन्धन का कार्य किया जाए। साथ ही विभिन्न मार्गो में वन-वे को प्रयोग किया जा सकता है। इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आई.जी. कुमाऊ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एवं जिलाधिकारी नैनीताल श्रीमती वंदना सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड में हज कमेटी में पहली बार मुस्लिम महिलाओं को मिला प्रतिनिधित्व
सीएम धामी ने 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
CBSE Result 2025- जारी हुए 10वीं और 12वीं के नतीजे, इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ की बैठक, सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों पर चर्चा
सुशासन और समृद्धि की ओर कदम, वित्तीय प्रदर्शन में गोवा के बाद दूसरा स्थान, उत्तराखंड की नई उड़ान
उत्तराखंड की सीमाएं संवेदनशील, सिविल डिफेंस को पूरे प्रदेश में किया जाएगा विस्तारित – मुख्य सचिव

पाकिस्तान का नया प्रोपेगेंडा फेल, भारत ने दिया करारा जवाब

अफगानिस्तान पर भारतीय हमले का दावा पूरी तरह झूठा – विदेश सचिव

नई दिल्ली।  विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस वार्ता में पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठे प्रचार की सख्त निंदा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान पर भारतीय मिसाइल हमले का दावा पूरी तरह मनगढंत और निराधार है। साथ ही, पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे दुष्प्रचार की वास्तविकता भी सामने रखी।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान के हालिया झूठे दावों पर करारा जवाब देते हुए कहा, “पाकिस्तान ने यह गलत प्रचार किया है कि भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल हमला किया है। यह दावा पूरी तरह बेबुनियाद है। अफगानिस्तान की जनता जानती है कि पिछले एक-डेढ़ साल में उनके देश में आम नागरिकों और बुनियादी ढांचे पर बार-बार हमले किसने किए हैं – इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।”

पाकिस्तान की अफवाहें और भ्रामक दावे:

पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में आरोप लगाया था कि भारतीय पंजाब में हमलों के बाद भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है, जिसे उन्होंने एक “बड़े और खतरनाक प्लान” का हिस्सा बताया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास भारत की हर मिसाइल का इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर मौजूद है और वे यह ट्रैक कर सकते हैं कि मिसाइल कहां से दागी गई और उसका लक्ष्य क्या था।

विदेश सचिव का सख्त खंडन:

इस पर विदेश सचिव ने पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान बार-बार झूठ और दुष्प्रचार फैला रहा है, और यह सब उसकी सरकारी एजेंसियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिरसा और आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचने की खबरें झूठी हैं और प्रेस वार्ता में इन स्थानों की ताज़ा तस्वीरें भी पेश की गईं, जिनसे साफ़ था कि सब कुछ सामान्य है।

उन्होंने यह भी बताया कि असल में पाकिस्तान ही नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है। जम्मू और पंजाब के कई हिस्सों में हाल ही में हमले हुए हैं। शनिवार सुबह राजौरी में हुई गोलीबारी में एक प्रशासनिक अधिकारी की जान चली गई। जालंधर और फिरोजपुर में भी हमलों की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान ने यह भी आरोप लगाया कि भारत की ओर से श्री अमृतसर साहिब की दिशा में मिसाइलें दागी गईं, जिसे विदेश सचिव ने “बचकाना और देश को बांटने की साजिश” करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top