Breaking News
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक 
दुश्मनों के ठिकानों को तबाह करने में नाविक सैटेलाइट की भूमिका महत्वपूर्ण- महाराज
मुख्यमंत्री धामी ने 350 करोड़ की विधायक निधि को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन
भूषण रामकृष्ण गवई ने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
भीड़ नियंत्रण, सड़क सुधार और यात्री सुविधा को लेकर लिये गए कई महत्वपूर्ण निर्णय देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में कैंचीधाम में यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने कैंचीधाम के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि कैंचीधाम में सप्ताहांत में लगने वाले जाम को देखते हुए इसके लिए व्यापक योजना तैयार किए जाने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि कैंचीधाम बाजार की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण कार्य तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए मिसिंग लिंक से बजट उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए कैंचीधाम के लिए मास्टर प्लान की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि स्थानीय लोगों के लिए वैकल्पिक मार्गों को सुदृढ़ किया जाए। जिनका चौड़ीकरण सम्भव हो किया जाए। उन्होंने कहा कि नए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए विकसित किए जाए। धाम के लिए एक व्यवस्थित शटल सेवा शुरू की जाए। साथ ही मोबिलिटी प्लान तैयार किया जाए, ताकि वीकेंड में लगने वाले जाम को कंट्रोल किया जा सके। उन्होंने कहा कि मोबिलिटी प्लान को लागू कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने तकनीक के प्रयोग को बढ़ाए दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्किंग आदि स्थलों में डिस्प्ले के माध्यम से यात्रियों को जानकारी उपलब्ध करायी जाए। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से रूट एवं भीड़ प्रबन्धन का कार्य किया जाए। साथ ही विभिन्न मार्गो में वन-वे को प्रयोग किया जा सकता है। इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आई.जी. कुमाऊ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एवं जिलाधिकारी नैनीताल श्रीमती वंदना सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड में हज कमेटी में पहली बार मुस्लिम महिलाओं को मिला प्रतिनिधित्व
सीएम धामी ने 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
CBSE Result 2025- जारी हुए 10वीं और 12वीं के नतीजे, इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

15 मई तक 32 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद, सभी नागरिक उड़ानें रद्द

भारत-पाक तनाव के बीच अस्थायी प्रतिबंध, यात्रियों को टिकट रद्दीकरण पर पूरी धनवापसी

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के मद्देनजर देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में स्थित कम से कम 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों का संचालन 15 मई तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। पहले यह प्रतिबंध 10 मई तक लागू किया गया था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

एयरलाइनों ने जानकारी दी कि इन हवाई अड्डों के बंद रहने के कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। सूत्रों के अनुसार, 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक ये बंदी जारी रहेगी। एअर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट के लिए उड़ानें रद्द की गई हैं। यात्रियों को टिकट रद्द करने पर पूर्ण धनवापसी या एक बार निःशुल्क पुनर्निर्धारण की सुविधा दी जाएगी।

इंडिगो एयरलाइंस ने भी कहा कि नवीनतम सरकारी निर्देशों के तहत 15 मई की सुबह तक 10 स्थानों के लिए सभी उड़ानें रद्द रहेंगी।

पटना-चंडीगढ़ और गाजियाबाद रूट प्रभावित
शुक्रवार को पटना से चंडीगढ़ और गाजियाबाद के बीच कोई विमान परिचालन नहीं हुआ। सुबह 9:15 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E6394 चंडीगढ़ से उड़ान नहीं भर सकी। इसी विमान को पटना से भुवनेश्वर जाना था, लेकिन वह भी रद्द हो गया। गाजियाबाद से आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1519 भी रवाना नहीं हो सकी।

हवाई अड्डों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान के निर्धारित समय से काफी पहले एयरपोर्ट पहुंचें, क्योंकि सुरक्षा जांच और उड़ानों के समय में बदलाव संभव है।

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) ने बयान में कहा कि वहां फिलहाल परिचालन सामान्य है, लेकिन हवाई क्षेत्र में बदली परिस्थितियों और सुरक्षा कारणों से कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है।

प्रभावित हवाई अड्डों की सूची
जिन हवाई अड्डों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है उनमें शामिल हैं:
आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जम्मू, जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top