Bharat Samwad https://bharatsamwad.com National News Portal Thu, 25 Apr 2024 12:19:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://bharatsamwad.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-Bharat-Samwad-512x512-1-32x32.png Bharat Samwad https://bharatsamwad.com 32 32 तेलंगाना के निजामाबाद में कांग्रेस और बीआरएस की भ्रष्ट नीतियों पर मुख्यमंत्री धामी का कड़ा प्रहार https://bharatsamwad.com/chief-minister-dhami-strongly-attacked-the-corrupt-policies-of-congress-and-brs-in-nizamabad-telangana/ https://bharatsamwad.com/chief-minister-dhami-strongly-attacked-the-corrupt-policies-of-congress-and-brs-in-nizamabad-telangana/#respond Thu, 25 Apr 2024 12:19:52 +0000 https://bharatsamwad.com/?p=4126

कांग्रेस के घोषणा पत्र में सिर्फ एक वर्ग विशेष के वोट पाने की योजनाएं- मुख्यमंत्री धामी

60 साल से भ्रष्टाचार, परिवावाद, तुष्टिकरण से देश को बांटने की राजनीति कर रही कांग्रेस- मुख्यमंत्री धामी

तेलंगाना में धोखे से आई बीआरएस सरकार और केसीआर परिवार ,दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त- मुख्यमंत्री धामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सामने ताकतवर और आर्थिक शक्ति की तरफ बढ़ रहा भारत- मुख्यमंत्री धामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देवभूमि उत्तराखंड ने लिया यूसीसी पर बड़ा फैसला- मुख्यमंत्री धामी

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में साकार हो रहा विकसित भारत का संकल्प, सनातन की रक्षा से विश्वगुरु की तरफ बढ़ रहे कदम – मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री धामी बोले, भाजपा सांसद प्रत्याशी अरविंद धर्मापुरी के पास निजामाबाद के विकास का विजन

देहरादून/निजामाबाद। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को निजामाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंद धर्मापुरी के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प साकार होने से सनातन की रक्षा तथा देश विश्वगुरु की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने देशभर में कांग्रेस के राज और तेलांगना में धोखे से आई बीआरएस सरकार में व्यापक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत हाथों में देने के लिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प “अबकी बार400 पार” को पूरा कर तीसरी बार देश की बागडोर सौंपी जाए। इसके लिए जरूरी है कि निजामाबाद के विकास का विजन रखने वाले जनप्रिय सांसद अरविंद को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजें। इस दौरान तेलंगाना के किसानों ने मुख्यमंत्री धामी को ‘हल’ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया।

तेलंगाना के निजामाबाद में लोकसभा प्रत्याशी अरविंद धर्मापुरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड और देवभूमि तेलांगना से प्रधानमंत्री का खासा लगाव है। जिस तरह से उत्तराखंड में चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री हैं, जहां देशभर के श्रद्धालु आते हैं। वहीं तेलांगना भी इंद्रपुरी यानी शिव की धरती और देवभूमि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वह देवभूमि से एक संदेश लेकर आये हैं कि भाजपा प्रत्याशी अरविंद भाई को पिछले चुनाव से कई गुना मत देकर विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने में समर्थन दें।

मुख्यमंत्री धामी जनसभा में भीषण गर्मी के बावजूद उमड़े जन सैलाब से गदगद दिखे और कहा कि भीड़ से साफ लग रहा कि निजामाबाद सीट पर भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का डंका दुनिया में बज रहा है। आज कश्मीर से कन्याकुमारी, पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक एक सूत्र में भारत आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना काल में दुनिया के शक्तिशाली देशों की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाने से सभी भारत के सामने झुक गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने भारत पर 200 सालों तक राज करने वाले अंग्रेजों को पछाड़ कर दुनिया में 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाले स्थान पर भारत को पहुंचाया है। आज भारत हर क्षेत्र में पूरी दुनिया में परचम लहरा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2014 से पहले जहां देश के बॉर्डर पर गोली चलने के बाद केंद्र के आदेशों का इंतजार होता था, वहीं मोदी राज में अब बॉर्डर पर देश की रक्षा में जुटे हमारे सैनिक गोली का जवाब गोला और तोप से दे रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत है, जिसमें कोई भी भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है। आज कश्मीर में आतंकवाद का सफाया हो गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस 60 साल से सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उत्तराखंड ने देश की आजादी के बाद पहली बार यूसीसी(समान नागरिक संहिता) का कानून लाया है। वहीं कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में मुस्लिम पर्सनल लॉ जैसे मुद्दे को एक वर्ग विशेष को फायदा पहुंचाकर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह पर सीधा प्रहार कर कहा कि वर्ग विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति की गई। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि देश उनकी मम्मी की कहानी नहीं सुनना चाहता है। देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हटाने, तीन तलाक को खत्म करने, वर्षों से भगवान श्री राम मंदिर के इंतजार को खत्म कर भव्य और दिव्य मंदिर बनाने जैसे ऐतिहासिक फैसले सुनना चाहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान के लिए 33 फीसदी आरक्षण, अल्पसंख्यक हिंदु भाइयों को देश की नागरिकता दिलाने को सीएए कानून जैसे बड़े फैसले लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी वर्ग को सम्मान और सुरक्षा दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानकर एक एक क्षण देश के लिए समर्पित कर रहे हैं। इसी का परिणाम हैं कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलें हैं। देश के 30 लाख किसानों को किसान समान निधि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर हुई है। 82 लाख को हेल्थ सेक्टर में लाभ मिला है। 12 लाख महिलाओं के घर मे उज्जवला योजना से चूल्हे जले हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 31 लाख लोगों को निःशुल्क शौचालय मिले हैं। यही नहीं न्यूनतम ब्याज पर रोजगार और स्वरोजगार के लिए 60 लाख को पीएम मुद्र योजना का लाभ मिला है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तीसरी बार तेलंगाना से सांसद का चुनाव लड़ रहे अरविंद धर्मापुरी ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सड़क योजना से निजामाबाद में 13 हजार किमी सड़क बनवाई है, जो बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा 40 सालों से तेलंगाना के किसान हल्दी बोर्ड के गठन की मांग कर रहे थे। हल्दी का गढ़ होने के बावजूद उनकी इस मांग पर पूर्व सरकारों ने अनदेखा किया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों की इस महत्वपूर्ण मांग पर निर्णय लिया और सांसद अरविंद की पहल पर केंद्र ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड बनाया। अब केंद्र सरकार तेलंगाना में गन्ना किसानों की निजाम शुगर फैक्टरी को शुरू करवाने को प्रतिबद्ध है। इससे गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सांसद प्रत्याशी अरविंद के प्रस्तावों पर केंद्र सरकार ने निजामाबाद में 3600 करोड़ की महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जबकि कुछ योजनाओं पर काम चल रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने निजामाबाद के मतदाताओं से कहा कि तीसरी बार विकास के विजन पर काम कर रहे प्रत्याशी अरविंद को जिताकर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने धोखे से तेलांगना में आई बीआरएस सरकार पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के शराब घोटाले के तार बीआरएस की राजकुमारी के साथ ही कई के साथ जुड़े हैं। कोयला, थ्री जी स्पेक्ट्रम, कालेश्वरम जैसे कई बड़े घोटालों में बीआरएस के नेता लिप्त हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव तुष्टिकरण, भ्रष्टाचारियों, परिवारवाद से नाता रखने वालों के लिए सबक हो, ऐसे में 13 मई को भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करें। इससे भारत जहां दुनिया के सामने मजबूत होगा, वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प साकार होने से सनातन की रक्षा और विश्वगुरु की तरफ मजबूती से कदम बढ़ेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में यूसीसी के अलावा दंगारोधी, लैंड जिहाद, नकलरोधी कानून को लेकर लिए गए बड़े फैसलों से भी निजामाबाद के मतदाताओं को अवगत कराया। इस मौके पर सांसद प्रत्याशी अरविंद धर्मापुरी, राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मण, विधायक राकेश रेड्डी, धनपाल, दिनेश कुलाचार्य, वेकेंट रमण, मोहन रेड्डी, मलिकार्जुन, भूपत रेड्डी, उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री विनय रोहिला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

]]>
https://bharatsamwad.com/chief-minister-dhami-strongly-attacked-the-corrupt-policies-of-congress-and-brs-in-nizamabad-telangana/feed/ 0
बारिश के सामान्य से अधिक होने का पूर्वानुमान साठ फीसदी https://bharatsamwad.com/rainfall-forecast-to-be-more-than-normal-60-percent/ https://bharatsamwad.com/rainfall-forecast-to-be-more-than-normal-60-percent/#respond Thu, 25 Apr 2024 12:04:55 +0000 https://bharatsamwad.com/?p=4123

मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जताई संभावना

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मानसून की तैयारियों को लेकर आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर

देहरादून। मौसम विभाग ने इस वर्ष मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार इसकी संभावनाएं साठ फीसदी से अधिक हैं, इसलिए सभी विभागों को इसे ध्यान में रखते हुए अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी सामान्य से अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

गुरुवार को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ;यूएसडीएमएद्ध की ओर से मानसून की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि मौसम विभाग मौसम संबंधी जानकारियों को लेकर लगातार एलर्ट भेजता है। इसका अनुपालन किया जाए तो आपदाओं के प्रभावों को काफी हद तक कम किया जा सकता है तथा जानमाल के नुकसान में भी कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा इम्पेक्ट बेस्ड पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है, जिससे विभिन्न विभागों को समय रहते अपनी-अपनी तैयारियां करने का पर्याप्त समय मिल जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मौसम की रियल टाइम मॉनीटरिंग भी की जा रही है, जिससे काफी हद तक सटीक पूर्वानुमान लगाना संभव है।

मौसम विशेषज्ञ रोहित थपलियाल ने बताया कि मौसम विभाग की वेबसाइट पर मौसम की पल-पल की जानकारी मौजूद है और विभिन्न प्रसार माध्यमों से इन जानकारियों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही मौसम विभाग एलर्ट जारी करने के साथ ही क्या-क्या एहतियात बरते जाने चाहिए, इसकी भी जानकारी साझा करता है।

उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र ;यूएलएमएमसीद्ध के निदेशक डॉ. शांतनु सरकार ने कहा कि राज्य में भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में बरसात के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे सभी क्षेत्रों के लिए न्यूनीकरण एवं प्रबंधन उपायों में संबंधित विभाग तेजी लाएं। उन्होंने जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक से रिaटेनिंग वॉल बनाने तथा तारबाड़ करने, भूस्खलन क्षेत्रों की निगरानी तथा अर्ली वार्निंग जारी करने, रॉक फाल जोन की मैपिंग करने के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रोड पर शेल्टर्स ;एक तरह की सुरंगद्ध बनाना अच्छा विकल्प है। इससे मलबा शेल्टर के ऊपर गिरेगा और शेल्टर के नीचे यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा।

प्रशिक्षण शिविर में यूएसडीएमए के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. विमलेश जोशी तथा मौसम विशेषज्ञ डॉ. पूजा राणा ने आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने की घटना को गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि हर साल काफी संख्या में लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अपनी कीमती जिंदगी गवां देते हैं। उन्होंने बताया कि जब घर के अंदर हों तो बिजली के स्विच से प्लग निकाल दें। तार वाले फोन का प्रयोग कतई नहीं करें। जब बिजली कड़क रही हो, उस समय न तो नहाना चाहिए और न ही बर्तन धोने चाहिए। उन्होंने बताया कि जब घर से बाहर हों तो अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है। किसी पेड़ के नीचे खड़े रहना या बिजली अथवा किसी अन्य पोल के सहारे खड़ा रहना खतरनाक हो सकता है।यदि बोटिंग या स्वीमिंग कर रहे हों तो पानी से बाहर आना जरूरी है। उन्होंने बिजली से घायल व्यक्ति को प्रथम सहायता (First Aid) प्रदान करने के उपायों के बारे में भी बताया।

यूएसडीएमए के एसईओसी प्रभारी राहुल जुगरान ने मानसून तथा चारधाम यात्रा को लेकर विभाग की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मानसून तथा चारधाम यात्रा को लेकर यूएसडीएमए पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास विशेषज्ञ जेसिका टेरोन, आईईसी विशेषज्ञ मनीष भगत के अलावा सभी जिलों के डीडीएमओ, सीएमओ, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, वन, उद्यान, पंचायती राज विभाग, पिटकुल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस विभाग आदि विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

]]>
https://bharatsamwad.com/rainfall-forecast-to-be-more-than-normal-60-percent/feed/ 0
आईपीएल 2024- सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज  https://bharatsamwad.com/ipl-2024-match-between-sunrisers-hyderabad-and-royal-challengers-bangalore-today/ https://bharatsamwad.com/ipl-2024-match-between-sunrisers-hyderabad-and-royal-challengers-bangalore-today/#respond Thu, 25 Apr 2024 11:31:28 +0000 https://bharatsamwad.com/?p=4120

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी दोनों टीमे आमने- सामने 

हैदराबाद। आईपीएल 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होना है। यह मुकाबला 25 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी शानदार फॉर्म में है। हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हराया था। जबकि आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन में 8 मैचों में से एक जीत हासिल की।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 रन और आरसीबी के खिलाफ 287 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में अब आरसीबी की टीम के खिलाफ हैदराबाद की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में जानते हैं हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बैटर्स या बॉलर्स किसे मदद मिलेगी?

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को जमकर चौके-छ्क्के लगाते हुए देखा जाता है, क्योंकि यह ग्राउंड छोटा है और यहां हैदराबाद ने 277 रन का बड़ा स्कोर बनाया था।

वहीं, मैच में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेंगी, क्योंकि इस ग्राउंड पर 40 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 32 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी की टीम के बीच आईपीएल में कुल 24 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मैच में जीत हासिल की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 287 खड़ा किया है।

आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लीग का 41वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।

]]> https://bharatsamwad.com/ipl-2024-match-between-sunrisers-hyderabad-and-royal-challengers-bangalore-today/feed/ 0 चारधाम यात्रा तोड़ेगी पिछले वर्ष के रिकार्ड- महाराज https://bharatsamwad.com/chardham-yatra-will-break-last-years-records-maharaj/ https://bharatsamwad.com/chardham-yatra-will-break-last-years-records-maharaj/#respond Thu, 25 Apr 2024 11:10:40 +0000 https://bharatsamwad.com/?p=4117

जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की अब तक की बुकिंग आठ करोड़ के पार

1489441 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में काफी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बड़ी संख्या में यात्री अपना पंजीकरण करवा रहे हैं और यात्रा शुरू होने से पूर्व ही यात्रा मार्गो पर स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों की बुकिंग में लगातार इजाफा हो रहा है उसे देखकर संभावना है कि इस बार भी चारधाम यात्रा पिछले वर्ष के 56.31 लाख श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड को तोड़ेगी।

पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा से पूर्व यात्रा मार्गो पर स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों के लिए श्रद्धालुओं ने 22 फरवरी 2024 से अभी तक 80533229.00 (आठ करोड़ पांच लाख तैंतीस हजार दो सो उनतीस) की बुकिंग करवा ली है और यह आंकड़ा लगातार बढता जा रहा है।

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 अप्रैल 2024 से पंजीकरण प्रारम्भ कर दिये गये थे। अभी तक गंगोत्री के लिए 273691, यमुनोत्री 249864, केदारनाथ, 512976, बद्रीनाथ 429949 और हेमकुण्ड साहिब के लिए 22961 यात्रियों सहित कुल 1489441 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है।

पर्यटन मंत्री महाराज ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एक स्टेट लेवल कन्ट्रोल रूम की स्थापना देहरादून स्थित उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय की गई है जो कि पूरे यात्रकाल के दौरान संचालित रहेगा। प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक संचालित कन्ट्रोल रूम वर्तमान में भी संचालित है।

महाराज ने कहा कि पर्यटकों और यात्रियों को देव दर्शनों के दौरान लम्बी कतारों एवं अधिक समय तक प्रतिक्षा न करनी पड़े इसके लिए चारधाम यात्रा में धामों के दर्शन के लिए टोकन/स्लॉट की व्यवस्था प्रारम्भ की गयी है।। इस हेतु पंजीकरण / टोकन / सत्यापन व्यवस्था हेतु कार्यरत एजेन्सी के साथ पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा धामों का स्थलीय निरीक्षण जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों के साथ कर स्थल भी चयनित किये जाने प्रस्तावित हैं। इस व्यवस्था के लागू हो जाने पर किसी भी यात्री को कतार/लाईन में एक घंटे से अधिक का इंतजार नहीं कराना होगा। यात्रा काल में 115 उपनल और पी०आर०डी० के माध्यम से पर्यटक सुरक्षा, सहायता मित्रों की तैनाती की जा रही है।

चारधाम यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया जायेगा। यात्रा मार्गो पर वर्तमान में सुलभ इन्टरनेशनल संस्था के माध्यम से 1584 सीटों वाले 147 स्थाई शौचालयों की व्यवस्था है। इसके अतिरिकत चारधाम यात्रा मार्गो यथा गंगोत्री तथा यमुनोत्री मार्ग पर 82 सीट, जनपद रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर निर्मित कुल 251 सीट, जनपद चमोली के यात्रा मार्ग पर 60 सीट एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग पर 80 सीट स्टील फ्रेम शौचालयों का संचालन किया जा रहा है।

]]>
https://bharatsamwad.com/chardham-yatra-will-break-last-years-records-maharaj/feed/ 0
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली https://bharatsamwad.com/state-president-mahendra-bhatt-took-oath-as-rajya-sabha-member/ https://bharatsamwad.com/state-president-mahendra-bhatt-took-oath-as-rajya-sabha-member/#respond Thu, 25 Apr 2024 10:05:37 +0000 https://bharatsamwad.com/?p=4114

उतराखंड के विकास के लिये करेंगे काम- महेंद्र भट्ट

नई दिल्ली/ देहरादून। राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित भाजपा के वरिष्ठ नेता और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को नई दिल्ली में राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। राज्यसभा के सभापति व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने उन्हें सदस्यता दिलाई । शपथ ग्रहण के बाद महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें राज्यसभा में काम करने का मौका दिया है। राज्यसभा सदस्य के रूप में वे उत्तराखंड के विकास के लिए काम करते रहेंगे।

आपको बता दे महेंद्र भट्ट उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली के निवासी है। वह बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक भी रह चुके है। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बद्रीनाथ विधानसभा से हार का सामना करना पड़ा था। वह वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे है।

]]>
https://bharatsamwad.com/state-president-mahendra-bhatt-took-oath-as-rajya-sabha-member/feed/ 0
लगातार धधक रहे जंगल- लैंसडॉउन छावनी क्षेत्र के जंगल तक पहुंची जयहरीखाल के सिविल जंगलों की आग  https://bharatsamwad.com/forests-are-continuously-burning-the-fire-of-civil-forests-of-jaiharikhal-reached-the-forest-of-lansdowne-cantonment-area/ https://bharatsamwad.com/forests-are-continuously-burning-the-fire-of-civil-forests-of-jaiharikhal-reached-the-forest-of-lansdowne-cantonment-area/#respond Thu, 25 Apr 2024 09:21:28 +0000 https://bharatsamwad.com/?p=4111

आग को काबू करने में जुटी वन विभाग की टीम 

तेज हवा और भीषण गर्मी के कारण दूसरे क्षेत्राें में जंगल धधकने का सिलसिला जारी

देहरादून। उत्तराखंड में लैंसडौन कोटद्वार के दुगड्डा व जयहरीखाल के सिविल जंगल लगातार धधक रहे है। देर शाम तक वन विभाग की टीम इन क्षेत्रों में फैली आग को काबू करने के लिए मशक्कत करती रही। जयहरीखाल के सिविल जंगलों की आग अब लैंसडौन में छावनी क्षेत्र के जंगल तक पहुंच गई है। जिसकी जानकारी लगते ही सेना के जवानों ने भी आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। काफी हद तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया, लेकिन तेज हवा और भीषण गर्मी के कारण दूसरे क्षेत्राें में जंगल धधकने का सिलसिला जारी है। भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन की जयहरीखाल रेंज के क्षेत्राधिकारी बीडी जोशी ने बताया कि सिविल क्षेत्र की आग भीषण गर्मी और तेज हवा चलने से चारों ओर फैल रही है।

कई घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
फरसूला बीट के जदला के जंगल भी बुधवार तड़के तीन बजे धधकने लगे थे। सूचना मिलने पर उनकी टीम के 12 लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और कई घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 11 बजे आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में लैंसडौन वन प्रभाग का फरसूला बीट का आरक्षित क्षेत्र भी आया है। लैंसडौन रेंज के वनकर्मियों ने इस आग पर भी काबू पा लिया। आग बुझाने के लिए दोनों रेंज के 22 कर्मी लगे रहे।उधर, जयहरीखाल के जदला और आसपास के सिविल वन की आग तेज हवा के साथ लैंसडौन छावनी क्षेत्र तक फैल गई। पूरा इलाका भीषण आग की चपेट में आ गया। दोपहर 12 बजे सेना सेना के जवान भी आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने कई घंटों की मशक्कत के बाद रिकॉर्ड ऑफिस के सामने वाले छावनी क्षेत्र के जंगल की आग को बुझा लिया।

एक हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र आग से प्रभावित
वहीं टिप इन टॉप वन क्षेत्र में लगी आग को छावनी के वनकर्मियों ने बुझाया। छावनी के वन दरोगा बीरबल सिंह ने बताया कि जदला गांव के सिविल क्षेत्र से होते हुए आग छावनी क्षेत्र तक पहुंची है। आग के कारण सैन्य क्षेत्र में घनी धुंध छा गई। धुंध के कारण इस क्षेत्र में आवाजाही भी बाधित हुई। छावनी विभाग के सूत्रों के अनुसार 1 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र आग से प्रभावित हुआ है।

पौड़ी/थलीसैंण में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। बुधवार को जिले के पौड़ी, बीरोंखाल, श्रीनगर, कुंडीगांव के सिविल वनों में आग धधकती रही। पौड़ी रेंज के सिगड़ व पोखड़ा के छांचरौ में आग की दो घटनाएं हुई जिसमें करीब 7 हेक्टेयर वन संपदा को नुकसान पहुंचा। दूसरी ओर कई जगहों पर कंट्रोल बर्निंग की गई। डीएफओ सिविल एवं सोयम प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि अधिकांश क्षेत्रों में आग पर काबू पा लिया गया है। सिविल वनों में अभी तक 35 से अधिक घटनाओं में 13.50 हेक्टेयर में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। वहीं गढ़वाल वन प्रभाग की पूर्वी अमेली रेंज थलीसैंण के अंतर्गत चौंरीखाल व पश्चिमी अमेली रेंज के घंडियाल धार, बाडियू में वनाग्नि की रोकथाम के लिए कंट्रोल बर्निंग की गई। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि अभी तक वनाग्नि की 20 घटनाएं हो चुकी हैं। साथ ही विभाग की ओर से विभिन्न स्कूलाें में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

गोपेश्वर/चमोली। सोनला, सिणजी, पीपलकोटी और पुरसाड़ी के ऊपर चीड़ के जंगलों में अभी भी आग सुलग रही है। बदरीनाथ, केदारनाथ और अलकनंदा वन प्रभाग के फायर वाचर से लेकर वन कर्मी तक आग बुझाने में लगे हुए हैं, लेकिन आग को काबू नहीं किया जा सका है। पीपलकोटी और नेल-कुड़ाव के जंगलों की आग बुझा दी गई है। जंगलों की आग से चारों ओर गहरा धुआं फैला हुआ है। बदरीनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगलों की आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कई जगहों पर आग को काबू कर लिया गया है।

गृद्धाचल पर्वत पर भड़की आग, नगर में फैला धुआं

देवप्रयाग के गृद्धाचल पर्वत पर लगी आग से देवप्रयाग नगर क्षेत्र धुआं फैला है। आग से पहाड़ी पर अटके पत्थर भी बस्ती की ओर गिर रहे हैं, जिससे लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। सूखी झाड़ियों से आग पूरी पहाड़ी पर फैल गई। इससे जहां वन संपदा नष्ट हो गई, वहीं पहाड़ी पर अटके पत्थर भी राजमार्ग सहित कृष्ण चौरी बस्ती, भुवनेश्वरी मंदिर क्षेत्र आदि में गिरने लगे, जिससे लोगों में दहशत है। आग पूरे क्षेत्र में फैलने से तापमान में भी वृद्धि हुई है। वन कर्मियों के पास संसाधन नहीं होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है।
श्रीनगर व कीर्तिनगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के जंगलों में आग लगने वन संपदा जलकर राख हो गई। इधर, नगर क्षेत्र के समीपवर्ती सुमाड़ी के जंगल भी मंगलवार रातभर जलते रहे। वन क्षेत्राधिकारी आरपी कुकरेती ने कहा कि आग पर नियंत्रण के लिए टीम को भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर कीर्तिनगर के बडोन, बडोला, पाली व चौरास के समीपवर्ती जंगल भी आग से धधक रहे हैं। कीर्तिनगर वन क्षेत्राधिकारी बुद्धिप्रकाश ने बताया कि जहां पर आग लगने की सूचना मिल रही है वहां टीमों को भेजा जा रहा है।

]]>
https://bharatsamwad.com/forests-are-continuously-burning-the-fire-of-civil-forests-of-jaiharikhal-reached-the-forest-of-lansdowne-cantonment-area/feed/ 0
रात में चेहरे से मेकअप साफ करने के बाद करें यह काम, त्वचा रहेगी मुलायम और स्वस्थ https://bharatsamwad.com/do-this-after-removing-makeup-from-the-face-at-night-the-skin-will-remain-soft-and-healthy/ https://bharatsamwad.com/do-this-after-removing-makeup-from-the-face-at-night-the-skin-will-remain-soft-and-healthy/#respond Thu, 25 Apr 2024 07:52:32 +0000 https://bharatsamwad.com/?p=4108

अधिकतर लोग दिनभर मेकअप करने के बाद रात में सोते वक्त मेकअप साफ कर सो जाते हैं। लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है. आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो मेकअप साफ करने के बाद आपको कुछ चीजे अपने चेहरे पर लगानी चाहिए. इससे स्किन मुलायम और स्वस्थ रहती है। आज हम आपको बताएंगे रात में मेकअप साफ करने के बाद त्वचा की देखभाल करने के लिए कुछ टिप्स. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

फॉलो करें ये टिप्स
मेकअप उतारने के बाद आपको अपने चेहरे का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि दिन भर का मेकअप अगर सही तरीके से नहीं निकलता है, तो इससे त्वचा संबंधित समस्याएं होने लगती है. चेहरा साफ होने के बाद आपको टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। टोनर त्वचा के पीएच को मेंटेन करने में मदद करता है।

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल
टोनर के बाद आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है और रूखी नहीं होती है. आप चाहे तो सीरम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यह आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में काफी मदद करता है। नाइट क्रीम में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। इसे रात में सोने से पहले लगाने से त्वचा को आराम मिलता है।

जीवन शैली में करें बदलाव
डेड स्किन को हटाने के लिए आप हफ्ते में 1 से 2 बार चेहरे पर स्क्रब कर सकते हैं. इससे त्वचा मुलायम बनेगी साथ ही गंदगी को बाहर करने में स्क्रब मदद करता है. इन सब घरेलू उपाय के अलावा आप अपनी जीवन शैली में बदलाव कर सकते हैं. जैसे 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद जरूर लें. त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित और स्वस्थ आहार का सेवन करें. साथ ही दिन भर में 8 से 10 गिलास पानी पिए, जिससे त्वचा हाइड्रेट रहेगी। अगर आप धूम्रपान या शराब का सेवन करते हैं, तो आपको इससे बचना चाहिए. क्योंकि इसका रोजाना सेवन स्किन पर खतरनाक प्रभाव डाल सकता है. कुछ लोगों को इन घरेलू उपाय से एलर्जी हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

]]>
https://bharatsamwad.com/do-this-after-removing-makeup-from-the-face-at-night-the-skin-will-remain-soft-and-healthy/feed/ 0
चुनाव प्रचार में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी कंगना रनौत, तैयारी में जुटे भाजपाई  https://bharatsamwad.com/kangana-ranaut-will-be-seen-adding-glamor-to-the-election-campaign-bjp-workers-busy-in-preparations/ https://bharatsamwad.com/kangana-ranaut-will-be-seen-adding-glamor-to-the-election-campaign-bjp-workers-busy-in-preparations/#respond Thu, 25 Apr 2024 06:41:14 +0000 https://bharatsamwad.com/?p=4105

चौथे चरण में 13 मई को सीतापुर संसदीय सीट पर होंगे मतदान

सीतापुर। चढ़ते पारे के साथ अब चुनावी तपिश भी बढ़ने लगी है। नामांकन के बाद स्टार प्रचारकों का दौरे शुरू होने जा रहा है। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत चुनाव प्रचार में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई स्टार प्रचारक तूफानी दौरा करेंगे। जिले से सभी की मांग भेजी गई है। हालांकि, अभी कार्यक्रम की तारीख तय नहीं हो सकी है। सीतापुर संसदीय सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इसके साथ ही सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाने का प्रयास तेज कर दिया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की भूमिका बेहद अहम होती है। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि लोकसभा चुनाव में सूरमाओं की नैया स्टार प्रचारकों (बड़े नेताओं) के भरोसे रहती है।

मंच से सियासत के चर्चित चेहरे जब अपने अंदाज में भाषण के जरिए मतदाताओं को रिझाते हैं तो इसका व्यापक असर भी देखने को मिलता है। लिहाजा, चुनावी रण में उतरे प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने पार्टी से स्टार प्रचारकों की मांग शुरू कर दी है। सत्तासीन पार्टी के प्रत्याशी व मौजूदा सांसद राजेश वर्मा तीसरी बार जनता की अदालत में हाजिरी लगा रहे हैं। करीब एक माह से वे लगातार नुक्कड़ सभाएं एवं जनसंपर्क कर रहे हैं। बूथ अध्यक्षों की बैठकें भी कराई हैं। इसके बाद भी चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने के लिए उन्होंने पार्टी के स्टार प्रचारकों की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष बताते हैं कि जिले में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कंगना रनौत की डिमांड भेजी गई है। फिलहाल, अभी तक स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की स्वीकृति नहीं मिल सकी है। दूसरे चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद कार्यक्रम मिलने की उम्मीद है।

शहर में कंगना रनौत का रोड शो कराने की तैयारी में भाजपाई जुटे हैं। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है, कि अभिनेत्री हेमा मालिनी व कंगना रनौत में से किसी एक के कार्यक्रम का भरोसा हाईकमान से मिला था। इस पर युवाओं को लुभाने की गरज से कंगना रनौत का कार्यक्रम मांगा गया है। जनसभा के अलावा कंगना का रोड शो कराने की योजना है।  सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के चुनावी रण में अब स्टार वॉर शुरू होगा। भाजपा के साथ ही अन्य प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने भी पार्टी के स्टार प्रचारकों का समय मांगा है। बसपा प्रत्याशी महेंद्र यादव के समर्थन में सभा के लिए पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने समय दे दिया है। जिलाध्यक्ष विकास राजवंशी ने बताया कि जिला मुख्यालय के राजा कॉलेज मैदान में नेशनल कोऑर्डिनेटर 28 अप्रैल को सभा करेंगे। कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी राकेश राठौर ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व सपा मुखिया अखिलेश यादव का समय मांगा है।जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि डिमांड भेजी गई है। जल्द ही कार्यक्रम मिलने की उम्मीद है।

]]>
https://bharatsamwad.com/kangana-ranaut-will-be-seen-adding-glamor-to-the-election-campaign-bjp-workers-busy-in-preparations/feed/ 0
मुख्य विकास अधिकारी ने पेयजल समस्याओं के निस्तारण के लिए जारी किया मो0 नंबर  https://bharatsamwad.com/chief-development-officer-issued-mo-number-to-solve-drinking-water-problems/ https://bharatsamwad.com/chief-development-officer-issued-mo-number-to-solve-drinking-water-problems/#respond Thu, 25 Apr 2024 05:48:41 +0000 https://bharatsamwad.com/?p=4102

प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक कॉल कर बता सकते है अपनी समस्या 

देहरादून। जिलाधिकारी  सोनिका द्वारा विगत दिवस पेयजल समस्या एवं पेयजल लीकेज की समस्याओं को लेकर बैठक में त्वरित निस्तारण हेतु दिए गए, निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने पेयजल समस्याओं के निस्तारण हेतु निवारण कक्ष स्थापित करते हुए, शिकायत निवारण हेतु मो0 नंबर जारी किया।

 उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पेयजल समस्याओं के सम्बन्ध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के शिकायत निवारण कक्ष में मो० नं0 8979010101/9412038572/9456375256/9927057963/9557356265 में प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक पेयजल समस्या से अवगत कराया जा सकता है।

]]>
https://bharatsamwad.com/chief-development-officer-issued-mo-number-to-solve-drinking-water-problems/feed/ 0
जीजा हो या साला, अमेठी में हर कोई है मोदी का मतवाला – केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी  https://bharatsamwad.com/be-it-brother-in-law-or-brother-in-law-everyone-in-amethi-is-crazy-about-modi-union-minister-smriti-irani/ https://bharatsamwad.com/be-it-brother-in-law-or-brother-in-law-everyone-in-amethi-is-crazy-about-modi-union-minister-smriti-irani/#respond Thu, 25 Apr 2024 05:11:19 +0000 https://bharatsamwad.com/?p=4099

आने वाले पांच साल में एक भी कांग्रेस का गुंडा अमेठी लोकसभा क्षेत्र में नहीं रह पाएगा – स्मृति इरानी 

अमेठी। एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे 10 साल के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि महोना में मेरे कार्यक्रम में राहुल गांधी का एक गुंडा आया। मैं सौगंध खाती हूं कि आने वाले पांच साल में एक भी कांग्रेस का गुंडा अमेठी लोकसभा क्षेत्र में रह नहीं पाएगा। महोना में केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम था, जिसमें वह लोगों से संवाद कर रही थीं। इसी दौरान कोविड का टीका लगवाने के मुद्दे पर लोगों से सवाल जवाब भी किया। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के बाद पुलिस एक युवक को थाने ले गई। एसओ तनुज पाल कहते हैं कि युवक से पूछताछ की जा रही है।

मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।  राबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की मांग का पोस्टर अमेठी में लगने के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी खुलकर बोलीं। कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अब जीजा मांग रहे हैं अमेठी से। पहले साले साहब को मांग रहे थे। लेकिन.. मैं कहना चाहती हूं कि जीजा हो या साला, अमेठी में हर कोई है मोदी का मतवाला। जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जीजाजी की नजर जगदीशपुर पर है। बाग के कागज छिपा लेना, घर के कागज छिपा लेना, जीजाजी की नजर पक्की है। राहुल हों या जीजाजी, किसी को अमेठी के बारे में कुछ नहीं पता। उन्हें तो अमेठी के गांवों तक के नाम नहीं याद होंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी न होते तो जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर नहीं होता।

]]>
https://bharatsamwad.com/be-it-brother-in-law-or-brother-in-law-everyone-in-amethi-is-crazy-about-modi-union-minister-smriti-irani/feed/ 0